जमीन विवाद के कारण दिनेश गोराई की वाहन पर चली गोली, बाल बाल बचे दिनेश गोराई
1 min readआसनसोल। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रचूर मंदिर के पास दिनेश गोराई नाम के व्यक्ति को निशाना बनाकर की गई फायरिंग। गोली चलाने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, बाल बाल बच्चे दिनेश गोराई। आसनसोल में एक के बाद एक लगातार इस तरह की घटना सामने आ रही है। कुछ महीने पहले अरविंद भगत की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था और आज एक बार फिर दिनेश गोराई नाम के व्यक्ति पर आसनसोल के चंद्रचूर मंदिर के पास दिनदहाड़े फायरिंग की गई। गरीमत रही की दिनेश गोराइ अपने वाहन में नहीं थे। गोली दिनेश गोराइ के वाहन में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में आतंक पसर गया। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक पर सवार कुछ असामाजिक तत्व के द्वारा दिनेश गोराइ के वाहन पर 3 से 4 राउंड गोली चलाई गई और गोली चलाने के बाद वे लोग फरार हो गए। इस घटना के विषय में दिनेश गोराइ ने बताया कि आसनसोल चंद्रचूर मंदिर के पास वह कुछ खरीदने के लिए अपने वाहन से नीचे उतरे। उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उनकी गाड़ी पर गोली चलाई गई। दिनेश गोराई ने बताया कि वे लोग कौन थे और उन्होंने गोली क्यों चलाई। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
हालांकि उन्होंने कहा कि मैं इसकी शिकायत थाने में करूंगा। सूत्रों की माने तो यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। हालांकि यह पुलिस इस मामले की जांच करेगी।