जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सक, नर्स, अधिकारी व कर्मचारियों ने किया रक्तदान
आसनसोल। आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए बुधवार आसनसोल जिला अस्पताल के सभी कर्मचारियों की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस बारे में आसनसोल जिला अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर निखिल चंद्र दास ने बताया कि आसनसोल जिला अस्पताल के कर्मचारियों की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर चिकित्सक से लेकर सभी विभाग के कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया। उन्होंने बताया कि वैसे भी त्योहार के मौसम में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाती है। क्योंकि रक्तदान शिविरों का आयोजन काम हो जाता है। लेकिन इस साल रक्त की यह कमी कुछ ज्यादा ही हो गई थी। इस वजह से आपातकालीन स्थिति में इस रक्तदान शिविर का आयोजन करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इसकी कई वजह है। इनमें रक्तदान शिविरों का आयोजन कम होना शिविरों में रक्तदाताओं का कम आना आसनसोल जिला अस्पताल में कैंसर सहित कई अन्य विभागों में चिकित्सा सेवा का शुरू होना इत्यादि है। जिस वजह से आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी हो गई थी। इस वजह से इस आपातकालीन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इससे समाज के लोगों को यह संदेश दिया जा सकेगा कि जिला अस्पताल के चिकित्सक तथा अन्य कर्मचारी न सिर्फ चिकित्सकीय सेवा प्रदान करते हैं। बल्कि जरूरत पड़ने पर अपना खून भी दे सकते हैं। ताकि किसी की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि रक्तदान से जुड़े संगठनों के साथ समय-समय पर वह बैठक करते हैं और उनको यह समझाने की कोशिश करते हैं कि रक्तदान एक निरंतर प्रक्रिया है। इस वजह से समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी से आगे आकर रक्तदान करने का आग्रह किया। ताकि रक्त के अभाव में किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े। वहीं आसनसोल जिला ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ संजीत चटर्जी ने कहा कि आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी हो गई थी। इसे देखते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सकों तथा अन्य कर्मचारी ने मिलकर इस आपातकालीन रक्तदान शिविर का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि इस शिविर से 50 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया। उनको उम्मीद है कि यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी से आगे आकर रक्तदान करने का आग्रह किया। क्योंकि उन्होंने कहा कि रक्त की जरूरत दिनों दिन बढ़ रही है । इस वजह से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन करना आवश्यक हो गया है।