बिदेश देवघरिया मेमोरियल ट्रॉफी कबड्डी टूर्नामेंट का किया गया आयोजन
1 min read
बर्नपुर । बर्नपुर स्थित हीरापुर के मानिकचंद पल्ली में मानिकचंद पल्ली पूजा कमेटी की ओर से बिदेश देवघरिया मेमोरियल ट्रॉफी कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। गुरुवार की देर शाम आयोजित फाइनल मैच में भगत सिंह, अहमद नगर टीम का मुकाबला जय बजरंग, पुरानाहाट टीम के बीच हुआ। इस फाइनल मैच में जय बजरंग टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। साथ ही भगत सिंह, अहमद नगर की टीम को 43- 25 अंकों से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया। फाइल मैच के पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को 20 हजार रुपये का चेक व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये का चेक व ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों में बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अशोक रूद्र, उत्पल सेन, एसएम हसन, कैसर खान, राजेश देवघरिया सहित अन्य उपस्थित थे। इस कबड्डी टूर्नामेंट में विभिन्न इलाके के कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।