दीपधारा दिवाली मेला में दिखा महिला उद्यमियों की उत्साह, जम कर हुई खरीदारी
आसनसोल। आसनसोल क्लब के सभागार में 2 नवंबर को साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला सशक्तिकरण शाखा कनकधारा की तरफ से दीपधारा दिवाली मेला का आयोजन किया गया। यह एक दिवसीय प्रदर्शनी तथा सेल दीपावली से पूर्व मौके पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय द्वारा फीता काटा गया एवं नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर वासिमूल हक्क, अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी, आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल, भाजपा नेत्री आशा शर्मा, बंगाल सृस्टि के सीईओ साहिल सर एवं विनय चौधरी, रुद्रा ग्रुप्स से अभिरुप रुद्रा, एसडीपीसी के एसीपी सेंट्रल देबराज दास, जगदीश बागरी, कई गणमान्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित हुए। कनकधारा की चेयरपेर्सन एवं मेयर पत्नी सूचिस्मिता उपाध्याय, द्वारा मेले के सभी दुकानदारों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर वो काफी उत्साहित् भी रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस मौके पर कनकधारा की अध्यक्षा अंजना कौर, सचिव नवानिता बनर्जी, कन्वेनर मधु डुमरेवाल, उद्योगपति तथा समाजसेवी पवन गुटगुटिया, नरेश अग्रवाल, हरी नारायण अग्रवाल, दीपक तोडी, मुकेश तोडी, प्रेम गोयल, गोविंद गोयल, मनोहर पटेल, निखिलेश उपाध्याय, रवि शंकर चौबे सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। इस आयोजन में कई स्टॉल लगाए गए थे जहां दीपावली की सजावट के साथ साथ ड्रेस मैटीरियल, ज्वेलरी, हर्बल मेकअप आदि, अन्य विभिन्न प्रकार की चीजें उपलब्ध थीं। वही बच्चों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित की गई थी। प्रत्येक प्रतिभागियों को उपहार भी दिया गया। मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। दीपधारा दिवाली मेला मे कई अन्य आकर्षक प्रतियोगिताएं भी रखी गयी। हमारी संस्कृति हमारी पहचान थीम आधारित फैशन शो कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा पेश किया गया। बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, ड्राइंग , रुबिक्स क्यूब प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जो सभी निःशुल्क थी, और सभी प्रतिभागियों को उपहार एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। शाम को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस द्वारा सेफ ड्राइव सेव लाइफ आधारित नाट्य रचना का शो हुआ एवं मुस्कान म्यूजिकल बैंड द्वारा लाइव संगीत की प्रस्तुति दी गयी। मेला दिये गये सभी आगंतुक को फ्री लाटरी कूपन का शाम को लकी ड्रा पुरस्कार दिये गये। दिवाली के अवसर पर आयोजित इस दिवाली मेले के आयोजन से दुकानदार लाभान्वित हुए और उनके समान बिक्री हो पाए, उसके लिए आयोजकों की सराहना की और भविष्य मे भी ऐसे कार्यक्रम होने की अपेक्षा करते हैँ। कनकधारा से भावना पटेल, सोनिया पचीसिया, रुचिका डोकनिआ, मनीषा अग्रवाल, पूजा डागा, पूजा उपाध्याय, प्रियंका पारीख, रंजना अग्रवाल, आतरेई राज, आदि सभी सदस्य मौजूद थे ।