निगम ने सौ वर्ष पुराने एक जर्जर भवन को तोड़ा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की ओर से वर्षो पुराने बदहाल भावनो को तोड़ने का काम शुरू किया गया। इसी क्रम में बुधवार आसनसोल के केएम लेन इलाके में बने लगभग 100 साल पुराने एक भवन को तोड़ने के लिए नगर निगम के अधिवक्ता सुदीप्त घटक के नेतृत्व में एक टीम पहुंची। मौके पर इस भवन के मालिक प्रकाश दीवान भी उपस्थित थे। इस भवन को प्रकाश दीवान द्वारा किसी और से खरीदा गया था। लेकिन यह भवन काफी पुरानी हो चुकी है तो उन्होंने खुद नगर निगम से अनुरोध किया था कि इस भवन को तोड़ दिया जाए। इसके लिए जो भी खर्च होगा। वह करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को इस भवन की बालकनी टूट कर गिर गई थी। यह तो गनीमत है कि यह घटना सुबह 4 बजे हुई थी। इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए इस भवन को तोड़ना बेहद जरूरी है। लेकिन इस भवन में किराएदार के रूप में रहने वाले लोग इसमें बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनको कोर्ट से इंजनक्शन भी मिल चुका है। उन्होंने कहा कि किराएदार 20 लाख रुपए तक की मांग कर रहे हैं। जबकि वह 50 हजार रुपया देने को तैयार है। इस बारे में आसनसोल नगर निगम के कानूनी सलाहकार रविउल इस्लाम ने कहा कि आसनसोल नगर निगम इस क्षेत्र में जितने भी वर्षो पुराने जर्जर अवस्था में भवन है। उनको तोड़ रही है। ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज आसनसोल के केएम लेने इलाके में एक बेहद पुराने जर्जर भवन को तोड़ने के लिए अदालत के आदेश पर नगर निगम की टीम गई थी। उन्होंने साफ कहा कि जहां भी इस तरह के बदहाल भवन रहेंगे। उनको तोड़ा जाएगा और इस भवन को अदालत के आदेश पर तोड़ा जा रहा था। उन्होंने साफ कहा कि अदालत के आदेश को शिरोधार्य करते हुए तथा लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगर निगम काम कर रही है।