घर में सभी कर रहे थे छठ पूजा की तैयारी, वही किशोर के नदी में स्नान करने के दौरान मौत
कुल्टी । बराकर नदी छठ घाट पर अपने दो दोस्तों के साथ स्नान कर रहे 17 वर्षीय किशोर अंकित मिश्रा पानी के गहराइयों मे देखते ही देखते समा गया। अंकित को बचाने के दौरान उसके दो दोस्त भी नदी मे डूबने लगे जिनको डूबता देख छठ घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हे समय पर बचा लिया पर अंकित को पानी के गहराइयों से बचाने मे थोड़ी देर हो गई। जबतक उसको पानी के गहराइयों से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। अंकित ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। अंकित के घर में भी छठ का त्योहार हो रहा था। उसके परिवार का हर एक सदस्य त्योहार की तैयारियों मे जुटा था पर छठ घाट पर नदी के पानी मे डूबकर हुई। अंकित की मौत ने सिर्फ अंकित के परिजनों के घरों मे गम का माहौल पैदा नहीं किया बल्कि पुरे बराकर इलाके मे अंकित की हुई मौत से मातम का माहौल पसर गया है। फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और घटना वाले जगह को लाल रंग के कपड़े से घेर दिया गया है की कोई उस जगह जा न सके।