रानीगंज के ओसीपी दुर्घटना में मरने वाले सात परिवार वालो को दिया गया एक – एक लाख रुपया
रानीगंज । बंगाल विधानसभा में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी रविवार रानीगंज के नारायण कुड़ी इलाके में पहुंचे। उन्होंने यहां पर कुछ दिनों पहले ओसीपी हादसे में मरने वाले सात लोगों के परिवारों को एक एक लाख रुपए प्रदान किया। इस मौके पर उनके साथ आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल, जिला भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी सहित स्थानीय भाजपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए शुभेंदू अधिकारी ने कहा कि ओसीपी में सात लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है कि लगभग उस हादसे को एक महीना हो गया है। अभी तक तृणमूल कांग्रेस का कोई नेता मंत्री इन लोगों से मिलने नहीं आया है। जिला प्रशासन की तरफ से भी उनकी खबर नहीं ली गई है। उन्होंने कहा कि आज उनकी तरफ से मृत व्यक्तियों के परिवारों को एक-एक लाख रुपए दिए गए। उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल के साथ-साथ आसनसोल के तृणमुल कांग्रेस के नेताओं के भ्रष्टाचार की सारी जानकारी उनके पास है। सारे सबूत उनके पास है।