इंडिया पावर की ओर से लगाया गया नेत्र जांच शिविर, दिए गए निःशुल्क चश्मा
रानीगंज । इंडिया पावर की ओर से रानीगंज के एचडीएफसी बैंक के समीप एक धर्मशाला में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इंडिया पावर के तकनीकी महाप्रबंधक प्रतिम चटर्जी एवं उपाध्यक्ष तकनीकी सुबीर दास ने कहा कि इंडिया पावर की तरफ से सप्ताह व्यापी नेत्र जांच शिविर का आयोजन विभिन्न शहरों में आयोजित किया जा रहा है। सीएसआर के तहत लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए कंपनी निरंतर प्रयासरत है। नेत्र रोग के विशेषज्ञ विजन आरएक्स के सहयोग से सप्ताह व्यापी नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है एवं जिन लोगों को आंखों में चश्मे की जरूरत है। उन्हें निशुल्क चश्मा भी प्रदान किया जा रहा है। इंडिया पावर ने दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे स्वास्थ्य देखभाल और जागरूकता को संबोधित करने के उद्देश्य से सीएसआर के तहत लगातार लोगों को स्वास्थ सेवा देने का बीड़ा उठाया है जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है एवं चिकित्सक के पास जाने में असमर्थ रहते हैं। वैसे लोगों के लिए कंपनी निरंतर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। ताकि किसी को स्वास्थ्य संबंधित कोई असुविधा न हो। इस मौके पर 200 लोगों ने अपने नेत्र जांच करवाया एवं एक सौ लोगों को चश्मा प्रदान किया गया।