उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन
आसनसोल । भगवान भास्कर को सुबह में अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया है। शिल्पांचल में अहले सुबह छठ व्रती घाट पर पहुंचे और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों पर देखी गई। सुबह में आसनसोल के सभी घाटों पर रोशनी की व्यवस्था की गई थी। सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूरे शिल्पांचल में शांतिपूर्ण तरीके से सुबह के अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ। रविवार की शाम और सोमवार की सुबह व्रतियों ने विभिन्न छठ घाटों पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ महापर्व को लेकर पूरे शिल्पांचल में भक्ति का माहौल बना रहा। चारों ओर छठ मैया के गीत गूंजते रहे। आसनसोल के सबसे विख्यात कल्ला प्रभु छठ घाट सहित नदी, तालाब और जलाशय के अलावा लोगों ने अपने घरों में कृत्रिम जलाशय बनाकर भी अर्घ्य दिया।