छठ पूजा के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगाया गया सेवा शिविर
आसनसोल । छठ पूजा के मद्देनजर तापसी बाबा मंदिर घाट पर विभिन्न संगठन की ओर से सेवा शिविर लगाया गया था। जिसमें आसनसोल नॉर्थ चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से भी सेवा शिविर लगाई गई थी। यहां पर संगठन की तरफ से एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी। पानी का इंतजाम किया गया था ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई सुविधा न हो यह सेवा आसनसोल नॉर्थ चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से रविवार की शाम दी गई और सोमवार की सुबह भी प्रदान की जाएगी। मौके पर आसनसोल नॉर्थ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनदीप सिंह लाली सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।