परिवहन कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया
आसनसोल । हाटन रोड मोड़ स्थित सिटी बस स्टैंड परिसर में आईएनटीटीयूसी की ओर से सोमवार परिवहन कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। मौके पर परिवहन कर्मियों की मधुमेह सहित अन्य शारीरिक जांच की गई। लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ईस्ट के सहयोग से शिविर को लगाया गया। जहां विशेषज्ञों ने परिवहन कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की। इस संदर्भ में आईएनटीटीयूसी आसनसोल नार्थ ब्लॉक 1 के अध्यक्ष नेता राजू अहलूवालिया ने बताया कि आईएनटीटीयूसी द्वारा परिवहन कर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए समय समय पर इस तरह के शिविर लगाए जाते हैं, जिससे परिवहन कर्मियों का स्वास्थ्य ठीक रहे। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले परिवहन कर्मियों के आंखों की जांच के लिए एक कैंप लगाया गया था। जहां करीब 250 लोगों को चश्मा भी दिया गया था।
राजू अहलूवालिया ने बताया कि श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी कोशिश कर रही है कि परिवहन विभाग से जुड़े सभी कर्मी स्वस्थ रहें और इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।