राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ ने छठ व्रतियों के लिए लगाया सेवा शिविर
1 min readआसनसोल । राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ की तरफ से एनएस रोड स्थित पद्दू तालाब के पास छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाया था। सेवा शिविर में चाय और बिस्कुट की वायस्वस्ता की गई थी। जो की सुबह के अर्घ्य के बाद शुरू हुई। जिसमें लगभग 2500 श्रद्धालुओं ने चाय और बिस्कुट का आनंद लिया।
मौके पर संस्था के अध्यक्ष दीपक दीवान, सचिव रौनक जालान, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा और संस्था के पंकज संतोरिया, संकेत अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, रौनक संतोरिया, ब्रिज किशोर, च्यास चौहान आदि उपस्थित थे।