आगजनी से पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी
रानीगंज । बीते दो दिन पहले रानीगंज के मारवाड़ी पट्टी के व्यवसायी दो भाई हरि साव एवं कन्हैया साव की दुकान एवं घर में आग लगने से दुकान का सारा माल जलकर राख हो गया था। इस घटना के बाद पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी समर्थकों संग कन्हैया साव के आवास पर पहुंचे एवं घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि व्यवसायी के नुकसान को लेकर जिलाशासक से बातचीत की जाएगी तथा सरकारी मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। ज्ञात हो कि रानीगंज के मारवाड़ी पट्टी के थर्माकोल के बर्तन के होलसेल व्यवसायी के घर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई थी एवं पूरा घर एवं दुकान आग की चपेट में आ गया था । इस घटना को लेकर 50 लाख रुपये का नुकसान का अनुमान पीड़ित परिवार ने लगाया है। छठ पूजा के दिन पूरा परिवार नदी घाट पूजा करने गया था। वहीं सूचना मिली कि घर में आग लग गई है। पूरा घर आग से प्रभावित हो चुका है। इसलिए पूरा परिवार नजदीक के घर में आशियाना लिया है।