कुल्टी के बाबना मोड़ पर पैदल फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग
कुल्टी । कुल्टी थाना के चौरंगी आउट पोस्ट अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 का बाबना मोड़ अकाल मृत्यु लोक जाने का मोड़ बन गया है। बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से एक ग्राम से दूसरे ग्राम के जाने का एक मात्र बाबना मोड़ आये दिन दुर्घटना के साथ अकाल मृत्यु जाने का मार्ग बन गया है। इस संदर्भ में भाजपा कुल्टी विधानसभा के उपाध्यक्ष सह समाज सेवी टिंकु वर्मा ने कहा वे ख़ुद बाबना मोड़ पर कुछ समय रुकता हूँ तो लगता है कि कब यहाँ आम साधारण जनता की जान चली जाए छन भर में ये देख डर सा लगता है। श्री वर्मा ने कहा आये दिन गौमाता की मालवाहक ट्रकों के साथ टकराव होने से जान चली जाती है। 2014 में विजयी आसनसोल लोकसभा के तत्कालीन सांसद से कह कर यहाँ पर राष्ट्रीय राजमार्ग से आवेदन कर पैदल फुट ओवर ब्रिज को पास कराया गया था, परतुं पश्चिम बंगाल की ओझी राजनीति के चलते बाबना मोड़ का पैदल फुट ओवर ब्रिज नहीं बन पाया। श्री वर्मा ने कहा बाबना मोड़ कुल्टी विधानसभा का एक मुख्य मोड़ है, कुल्टी विधायक के साथ साथ दुर्गापुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के कार्यालय में पत्र के साथ मुलाकात कर इस आपात मृत्यु बाबना मोड़ का होने वाले दुर्घटना से मुक्ति दिलाने का सार्थक प्रयास करूंगा। श्री वर्मा ने कहा कुल्टी थाना प्रभारी के साथ कुल्टी ट्रैफिक के ओसी को भी पत्र के माध्यम से अवगत करूंगा साथ ही तत्काल यहाँ पर बैरिकेडिंग कर तेज़ रफ़्तार को कम किया जाए। बाबना मोड़ सिंगलन व्यवस्था को सही किया जाए सिंगलन बंद पड़ा है। बाबना मोड़ पर 24 घण्टे सोलर लाइट के माध्यम से रेड लाइट जलता और भुजता रहने की सिस्टम को तुरंत आरभ करने पर भी कहा जायेगा।