विजया और छठ मिलन समारोह का किया गया आयोजित
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी की ओर से शनिवार उषाग्राम स्थित गुजराती भवन में विजया तथा छठ मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अधिवक्ता शेखर कुंडू, आसनसोल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी, पार्षद गौरव गुप्ता, अरिजित राय, भृगु ठाकुर, मदन मोहन चौबे, राम अधिकारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर जितेंद्र तिवारी ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहारों का मौसम भले बीत चुका हो। लेकिन त्योहारों की खुशियों को बरकरार रखने के लिए इस तरह के विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। ताकि लोग कुछ और दिनों तक त्योहारों की खुशियों को पा सके। उन्होंने सभी को त्योहारों की बधाई दी और कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी की जिंदगी खुशहाल रहे। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई।