66वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में आसनसोल के अभिनव साव ने 6 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक जीत कर पश्चिम बंगाल सहित आसनसोल का मान बढ़ाया
दिल्ली । नई दिल्ली में चल रही 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में आसनसोल के अभिनव साव ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में 1 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक जीता । सीनियर मिश्रित टीम में अभिनव ने वर्ष 2024 पेरिस ओलंपिक कोटा विजेता मेहुली घोष के साथ जोड़ी बनाई। जबकि जूनियर और यूथ में स्वाति चौधरी के साथ जोड़ी बनाई। कुल मिलाकर अभिनव ने 6 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक के साथ अपनी राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप समाप्त की।