आसनसोल साउथ ट्रैफिक गार्ड के 134 सिविक वॉलिंटियर तथा ट्रैफिक कर्मी और अधिकारियों को दिया गया कंबल
आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आसनसोल साउथ ट्रेफिक गार्ड के 134 सिविक वॉलिंटियर तथा ट्रैफिक कर्मी और अधिकारियों को कंबल दिया गया। इस बारे में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव बिनोद गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में भी जिस तरह से यह लोग आम जनता की सेवा करते रहे हैं। उसे देखते हुए उनकी हौसला अफजाई के लिए यह कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा। वहीं आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने बताया कि इन ट्रैफिक कर्मियों सिविक वोलेंटियर तथा अधिकारियों को उनकी सेवा के लिए सम्मान प्रदान करने के लिए आज वह लोग यहां आए हैं । उन्होंने कहा कि इनकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। उन्होंने बताया कि आज के इस सम्मान प्रदर्शन के जरिए उनको धन्यवाद कहा गया ताकि उनको भी यह एहसास हो कि उनकी मेहनत सबको दिखाई दे रही है । उन्होंने बताया कि भविष्य में भी आसनसोल चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे । वहीं आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सतपाल सिंह किर ने कहा कि दुर्गा पूजा से लेकर छत पूजा तक सभी त्योहार बीत गए अब गुरू नानक देव जी की जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव सिर्फ सिखों के ही नही बल्कि सभी लोगों के गुरु थे । उन्ही के आदर्शों पर चलते हुए आज यह कार्यक्रम किया गया क्योंकि यह ट्रैफिक अधिकारी और कर्मी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और हर अच्छे काम की तारीफ होनी चाहिए। इस मौके पर यहां आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल सचिव विनोद गुप्ता सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सतपाल सिंह किर ( पिंकी) मनोज साहा उज्ज्वल राय अमित गुलाटी राजन बग्गा मनोज तोडी जितेंद्र सिंह उपस्थित थे।