27 तारीख को भारत बंद के समर्थन में बाइक रैली
आसनसोल । किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से आगामी 27 तारीख को भारत बंद को सफल करने के लिए वामफ्रंट के विभिन्न संगठन शनिवार को आसनसोल के गोपालपुर से एक बाइक रैली निकाली। बाइक रैली गोपालपुर से शुरू होकर जीटी रोड होकर उषाग्राम से होते हुए गिरजा मोड़ के पास आकर समाप्त हुआ। इस मौके पर विक्टर आचार्या, जयदीप चक्रवर्ती, हेमंत सरकार, मनिकणा चक्रवर्ती, मनोज दास सहित तमाम वामपंथी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे । रैली में शामिल वामपंथी
नेताओं ने 27 सितम्बर को संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया। अपने वक्तव्य में वामपंथी नेता विक्टर आचार्या ने केंद्र की भाजपा सरकार को देश विरोधी करार दिया
और कहा कि 27 सितम्बर के बंद को देश के सभी शुभबुद्धिसंपन्न व्यक्तिओं को समर्थन करने की जरुरत है। उन्होंने उनके वक्तव्य को सुनने वाले हर शख्स को 27 सितम्बर के बंद का समर्थन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हो सकता है एकदिन के बंद से जनता को थोड़ी तकलीफ हो लेकिन देश के स्वार्थ के मद्देनजर इस बंद को समर्थन करने की जरुरत है।