बर्नपुर कांड : ससुराल में महिला का लटका शव बरामद
बर्नपुर कांड : ससुराल में महिला का लटका शव बरामद
बर्नपुर । शादी के तीन साल के भीतर एक महिला का शव उसके ससुराल में गले में रस्सी से लटका हुआ मिला। घटना सोमवार को आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत बार्नपुर की सांता बस्ती में घटी। मृतका नाम शबनम प्रसाद (25) है। मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार की दोपहर आसनसोल जिला अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिहार के भागलपुर की रहने वाली शबनम प्रसाद की शादी बार्नपुर के सांता बस्ती निवासी कुणाल प्रसाद से हुई थी। सोमवार की शाम ससुराल वालों ने शबनम को कमरे के अंदर गले में रस्सी से लटका हुआ पाया। उसे तुरंत फांसी के फंदे से उतारकर आसनसोल जिला अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी शबनम के पिता के घर सोमवार रात को दी गई। खबर मिलने के बाद वे मंगलवार की सुबह भागलपुर से आसनसोल जिला अस्पताल आये। उनकी मौजूदगी में आसनसोल जिला अस्पताल में शबनम के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका के पिता के घर के लोगों ने पुलिस को बताया कि शबनम प्रसाद कुछ समय से मानसिक अवसाद से जूझ रही थी। जिसके लिए उनका इलाज किया जा रहा था।
प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस को आशंका है कि मानसिक अवसाद के कारण महिला ने रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता के घर की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी। घटना में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।