एड्स दिवस के मौके पर रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक
आसनसोल । आसनसोल रेलवे स्टेशन से विश्व एड्स दिवस के मौके पर आसनसोल मंडल रेल हॉस्पिटल की ओर से रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। इस रैली में भारत स्काउट एंड गाइड्स के बच्चे और रेल कार्मिक सभी शामिल थे। लोगों को जागरूक करने के लिए आसनसोल रेलवे स्टेशन के पैसेंजर्स और रेलवे के कर्मचारियों को इससे बचाव के लिए क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए । उसके लिए जागरूक किया गया। उसके साथ-साथ रेलवे कॉलोनी में भी रहने वाले रेल कर्मचारियों के परिवारों को एड्स के बचाव के लिए घर-घर में जाकर एक लीफलेट बांटा गया। यह रैली आसनसोल स्टेशन से मंडल रेल हॉस्पिटल में जाकर समाप्त हुई। सनद रहे प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगों के बीच इस खतरनाक बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाना है। ताकि लोग एचआईवी और एड्स जैसी समस्या के बारे में पूरी जानकारी पा सकें। एड्स और एचआईवी के बारे में सही जानकारी न होने की वजह से ही इस बीमारी से पीड़ित मरीज भेदभाव के शिकार होते हैं।