आसनसोल में लगा तीन दिवसीय बांग्ला मेरा गर्व मेला
आसनसोल । शहर के चेलिडांगा रेल लाइन ग्राउंड में शुक्रवार से तीन दिवसीय बांग्ला मेरा गर्व मेले का आयोजन किया गया। मेले का अयोजन जिला प्रशासन और पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना और संस्कृति विभाग के सहयोग से किया गया। तीन दिवसीय मेला में प्रदर्शनियां, एक्सपो और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होंगे और इसका समापन रविवार को होगा। मेले का थीम कारावास का लौह्य दरवाजा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, उपमेयर अभिजीत घटक, पूर्व जिप अध्यक्ष सुभद्रा बाउरी ने दीप जलाकर किया। उद्घाटन समारोह में शिक्षा अधिकारी बैशाखी बनर्जी, संयुक्त सूचना अधिकारी कल्पेंदु मुखर्जी, जिला सूचना अधिकारी अजीजुर रहमान उपस्थित थे। मेला तीन दिनों तक चलेगा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसमें 22 स्टॉल उपलब्ध हैं। मेले में जिले के विभिन्न हिस्सों से आये स्वयं सहायता समूह शामिल हुए।