आसनसोल की जनता को निगम की सुविधा दिलाने की मांग पर 26 को निगम के सामने किया जाएगा विरोध प्रदर्शन
आसनसोल । आसनसोल की जनता नगर निगम सेवाओं से पूरी तरह वंचित हैं। आम लोगों को इस अभाव के विरोध में 26 दिसंबर 2023 को दोपहर 12 बजे निगम के विपक्ष नेता सह भाजपा पार्षद चैताली तिवारी आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय से इस अभाव का जवाब मांगेंगी और इस स्थिति का पुरजोर विरोध करेंगी। आसनसोल की आम जनता के हित में सभी से इस विरोध सभा में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।