एग्जिट पोल पर मिठाइयां ना बनाएं, यह दुखदाई होती है, मोदी की गारंटी पर मिठाई बनाएं – सुरेन जालान
आसनसोल । आसनसोल के विशिष्ट व्यवसायी सुरेन जालान ने एक पोस्ट कर देश की जनता को संदेश दिया की एग्जिट पोल पर मिठाइयां ना बनाएं, यह दुखदाई होती है। मोदी की गारंटी पर मिठाई बनाएं। मोदी जी पर जिम्मेदारी भारतवासियों ने स्पष्ट रूप से उन पर डाल दी है। इसका उपयोग मोदी जी बहुमूल्य रूप में करेंगे। कोई भी पद और जिम्मेदारी फूलों की सेज नहीं होती है, कांटों से भरी हुई जिम्मेदारी होती है। उन्होंने यह पोस्ट देश के कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर किया है।