खास काजोड़ा की धरती पर देवी चित्रलेखा श्रीमद्भागवत कथा सुनाने तीसरी बार आ रही – विष्णुदेव नोनिया
अंडाल । शिल्पांचल और कोयलांचल की धरती पर एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कथावाचिका देवी चित्रलेखा का आगमन होने जा रहा है। जो श्रीमद्भागवत गीता के जरिये सनातन धर्म का प्रचार – प्रसार करने के साथ-साथ लोगों को सुख, शांति और समृद्धि का संदेश देंगी। आयोजनकर्ता कमेटी के प्रमुख सह जिला परिषद् के उपाध्यक्ष विष्णुदेव नोनिया ने भगवत कथा से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि खास काजोड़ा की धरती पर देवी चित्रलेखा श्रीमद्भागवत कथा सुनाने तीसरी बार आ रही हैं। इससे पहले दो बार वह खास काजोड़ा आ चुकी हैं। पिछले दो बार की तरह इस बार भी पूरा कार्यक्रम बेहतर तरीके से संम्पन हो, इसके लिए कमेटी सदस्य अभी से तैयारियों में जुट चुके हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ 14 दिसंबर को कलशयात्रा के साथ शुरू होगा। जिसमें करीब पांच हजार कन्याओं व महिलाओं के साथ- साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। श्रीमद्भागवत कथा 15 से 21 दिसंबर तक प्रत्येक संध्या तीन बजे से साढ़े छह बजे तक चलेगी। 22 तारीख को महाभंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रोताओं के जुटने की संभावना है। भगवत कथा का उद्घाटन विधायक सह तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती अपनी पत्नी के साथ करेगें। वहीं दूसरे दिन राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक भी अपनी पत्नी के साथ भागवत कथा में शामिल होंगे। इसके अलावा ईसीएल के अधिकारी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।