आसनसोल । जिला ग्रंथागार तथा राज्य सरकार के सहयोग से आसनसोल पुस्तक मेला का आयोजन एनसीसी मैदान में 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक होगा। रविवार को मेला आयोजन को लेकर राज्य के कानून, न्याय व श्रम मंत्री मल्य घटक की अध्यक्षत में जिलाशासक कार्यालय के सभागर में बैठक की गई। बैठक में जिलाशासक एम पोन्नबलम, निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजित घटक, जिला परिषद के उपाध्यक्ष विष्णुष्देव नोनिया, बीबी कॉलेग के प्रिसिपल सह पार्षद डॉ. अमिताभ बसु, असरसोल गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसपल संदीप पटक, दीपक तालपत्र, जिला पुस्तकालय के अध्यन मौजूद थे। मंत्री म्लय घटक ने कहा कि पुस्तक प्रेमी वर्ष भर पुस्तक मेला का इंतजार करते है। लोगों की बात को ध्यान में रखकर ही पुस्तक मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि जो पुस्तक बाजार में नहीं मिलता है। वह सब पुस्तक मेला में मिलता है। बैठक के बाद जिला शासक एस पोनावलन ने बताया कि 28 दिसंबर से 3 जनत्ररी तक आसनसोल पुस्तक बेला का आयेजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में जिला पुस्तक मेला के आयोजन पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला शासक ने बताया कि पुस्तक मेला आसनसोल के एनसीसी मैदान में अम्लोपित होगा। उन्होंने कड़ा के पुस्तक मेला राज्य सरकार के निर्देश अनुसार आयोजित किया जाएगा।