सनातनी सेना ने दो सौ जरूरतमंदों के बीच वितरित किया कंबल
रानीगंज । रानीगंज के अंजना सिनेमा हॉल समीप आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के तत्वावधान में सनातनी सेना के सहयोग से दो सौ जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटे गए। अंजना सिनेमा हॉल सामीप सुकांतो पल्ली इलाके में इस कंबल वितरण कार्यक्रम को किया गया। मौके पर सनातनी सेना के अध्यक्ष संतोष मुखर्जी, महासचिव संजय यादव, मंडल अध्यक्ष विकी कालींदी सहित संगठन के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। यहां पर 200 जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों में कंबल बांटे गए। मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि कंबल वितरण कर रहे हैं, लेकिन उनको उसे दिन सबसे ज्यादा खुशी होगी जब वह लोग कंबल वितरण करने के लिए तैयार रहेंगे। लेकिन कोई कंबल लेने वाला नहीं होगा। क्योंकि लोग यह कहेंगे कि उनके घरों में उनकी संतानों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। जिस वजह से अब उनको इस तरह के कंबल या साड़ियों की आवश्यकता नहीं है। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार राज्य के विकास के लिए राशि भेजती है, लेकिन यहां के तृणमूल नेता और मंत्री उस पैसे का गबन कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज के पैसे से कोलकाता में विकास हो रहा है। लेकिन इस क्षेत्र को वंचित किया जा रहा है। वहीं तीन राज्यों में भाजपा को विधानसभा का चुनाव में मिली अभूत पूर्व सफलता पर बोलते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव में बंगाल में भी भाजपा को भारी सफलता मिलेगी और तृणमूल के खात्मे की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।