14 सेवानिवृत्ति ईसीएल कर्मियों का विदाई समारोह आयोजित
अंडाल । ईसीएल के काजोरा एरिया अंतर्गत परासकोल कोलियरी एजेंट कार्यालय में 14 सेवानिवृत्ति ईसीएल कर्मियों का विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एजेंट दिनेश शर्मा, मनोज शर्मा के नेतृत्व में किया गया। सभी सेवानिवृत्ति कर्मियों को उपहार देखकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्मिक प्रबंधक राणा साहब, निलसिस मुखर्जी , सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर सेवानिवृत्ति कर्मियों ने कहा कि जीवन के अनेक वर्ष खदान में काम करके बिताया। यहां के अधिकारी एवं सहयोगी हमारे मित्रों सभी का भरपूर सहयोग एवं प्यार मिला। बाकी का जीवन खुशी खुशी व्यतीत हो। यही ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।