पाण्डेश्वर मे डियर लॉटरी के नाम पर जाली लॉटरी का चल रहा है अवैध कारोबार
अंडाल । डियर लॉटरी के नाम पर जाली लॉटरी का चल रहा है अवैध कारोबार, अन्य विक्रेताओं पर हो रहा है इसका बुरा असर। अगर आप भी लॉटरी खरीदते हैं तो आपको भी यह खबर जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इन दिनों जाली लॉटरी का कारोबार शिल्पांचल और कोयलांचल में तेजी से फल फूल रहा है। डियर लॉटरी का नाम ज्यादातर लोगों ने सुना ही होगा और कई लोग तो इसे खरीदते भी है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इस डियर लॉटरी के नाम पर जाली लॉटरी खरीद रहे हैं। वहीं शिल्पांचल टुडे की टीम इस डियर लॉटरी के खुलसा करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन कर यह तस्वीरें सामने लाई जहाँ ओरिजिनल डियर लॉटरी के जगह पर जाली लॉटरी को बेचा जा रहा है। दरअसल टीम पांडेश्वर में उस लॉटरी विक्रेता के पास पहुंची जहां जाली लॉटरी को बेचा जा रहा था। नाम न लेने के शर्त पर एक लॉटरी विक्रेता ने बताया कि जाली लॉटरी कारोबार स्थानीय नेताओं की देखरेख में चल रहा है। डियर लॉटरी उन लोगों के द्वारा ही छापा जा रहा है और फिर मार्केट में लॉटरी विक्रेताओं तक पहुंचाया जा रहा है, इस जाली लॉटरी को बेचकर कमीशन के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर देकर ग्राहकों तक बेचा जा रहा है। जिसका असर अन्य लॉटरी विक्रेताओं पर पड़ रहा है। अब देखना है। डीयर लॉटरी पर प्रशासन किस तरह से कार्रवाई करती है या मूकदर्शक बनकर प्रशासन ऐसे ही तमाशा देखती रहेगी। यह जाली लॉटरी का कारोबार ऐसे ही खुलेआम चलता रहेगा।
इस विषय में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने सीधे तौर पर टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस डियर लॉटरी का हेड ऑफिस टीएमसी का पार्टी ऑफिस है और वहीं से सब कुछ हो रहा है। उन्होंने कहा कि जितना भी अवैध काम हो रहा है अगर इसे बंद करना होगा तो पहले टीएमसी को बंद करना होगा। टीएमसी को बंद करने के लिए वर्ष 2024 में जनता तैयार है, वहीं दूसरी तरफ पांडेश्वर भाजपा मंडल 2 के सभापति भेनुधर मंडल ने बताया कि डियर लॉटरी को झारखंड लॉटरी के नाम से पांडेश्वर, लवदुआ, अंडाल समेत तमाम इलाकों में बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर यह जाली लॉटरी का कारोबार बंद नहीं होता है तो हम लोग इसे रोकने के लिए भविष्य में बड़ा आंदोलन करेंगे।