ईसीएल ने सीएसआर के तहत 90 जरूरतमन्द परिवारों को तिरपाल प्रदान की
कुल्टी । ईसीएल द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर.) के माध्यम से संक्तोडिया, दिशेरगढ़ और जसडीह गांव के आस-पास के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बारिश से होने वाली परेशानियों को देखते हुये राहत प्रदान करने हेतु दिनांक 7 दिसंबर, 2023 को तिरपाल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस उपलक्ष्य पर ईसीएल की निदेशक (कार्मिक) आहूति स्वाईं ने 90 जरूरतमन्द परिवारों को तिरपाल भेंट की। उनके साथ इस अवसर पर ईसीएल के विभागाध्यक्ष (कल्याण एवं सीएसआर) सुधीर कुमार सिन्हा एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस योजना के लाभार्थी मुख्यतः ईसीएल मुख्यालय के आस पास रहने वाले दैनिक वेतन भोगी, घरेलू सहायक इत्यादि वर्ग के लोग हैं जो कच्चे घरों में जीवन यापन कर रहें हैं व उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है जिसके कारण बारिश के समय में उनके घरों को होने वाली क्षति की स्थिति में वे उसे ठीक कराने में असमर्थ है, तथा तिरपाल वितरण के फलस्वरूप उन्हें इस समस्या का समाधान प्राप्त होगा। इस परियोजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को वॉटर फ़िल्टर प्रदान करने की भी योजना है, ताकि जलजनित रोगों से बचाव हो सके तथा परिवार स्वस्थ एवं निरोगी रहें। ईसीएल की निदेशक (कार्मिक) ने इस अवसर पर कहा कि ईसीएल सदैव अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति संकल्पबद्ध है, तथा समय-समय पर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ईसीएल द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं व भविष्य में भी इसी दिशा में और कार्यक्रमों को आयोजित करने की योजना है। साथ ही उन्होंने कहा कि सबकी समस्याओं से समानुभूति रखकर ही हम समाज के समावेशी विकास में अपना सच्चे मायनों में योगदान कर सकते हैं।