दो दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यर्पण कैंप का आयोजन 14 और 15 को
आसनसोल । श्री श्याम सेवा ट्रस्ट राहा लेन आसनसोल के द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यर्पण कैंप का आयोजन आगामी 14 दिसंबर एवं 15 दिसंबर रहा लेन स्थित श्री श्याम मंदिर के सभागार में किया जाएगा। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष सीताराम बगड़िया, सचिव दीपक तोदी एवं कार्यक्रम के संयोजक सुनील मुकीम ने बताया कि *श्रीभगवान महावीर विकलांग सहायता समिति राजस्थान* के साथ *श्री श्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल* के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम कृत्रिम -अंग प्रत्यर्पण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर आगामी 14 दिसंबर प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर 15 दिसंबर तक मंदिर के सभागार में चलेगा। शिविर में आने वाले जरूरतमंदों को निशुल्क हाथ एवं पांव (कृत्रिम) उनके जरूरत के हिसाब से दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ बैसाखी, एवं (सुनने वाली मशीन) ध्वनि श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर आदि इस शिविर में जरूरतमंदों को निशुल्क दिया जाएगा। इसके लिए जरूरतमंदों को श्री श्याम मंदिर के कार्यालय में अपना पंजीकरण सर्वप्रथम करना पड़ेगा, पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 दिसंबर से बढ़ाकर 13 दिसंबर 2023 कर दी गई है । श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से निरंतर आम लोगों की सहायता हेतु समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं। जिससे जरूरतमंदों को होने वाली परेशानियों से निजात दिलाया जा सके। विगत 2 वर्ष पहले भी श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में इसी शिविर का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के द्वारा किया गया था। इसमें भी सैकड़ो की संख्या में जरूरतमंदों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया था। पंजीकरण आने वाले लाभार्थियों को जरूरतमंद के हिसाब से आवश्यक सामग्री की जाएगी।