दिवंगत डॉ. एमएस घांटी की जयंती के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित की गई एवं स्वादिष्ट भोजन कराया गया
आसनसोल । आसनसोल स्टेशन रोड स्थित आरपीएफ एसोसिएशन कार्यालय परिसर में बाबा बासुकी नाथ सेवा समिति की और से बीते 7 साल से जरूरतमंदों को दोपहर का भोजन कराया जाता है। सोमवार को दिवंगत डॉ. एमएस घांटी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र डॉ. विश्वजीत घांटी की ओर से 200 जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार, विशिष्ट समाजसेवी पवन गुटगुटिया, सज्जन जालूका, मधु डुमरेवाल, डॉ. विश्वजीत घांटी , दिवंगत डॉ. एमएस घांटी की बेटी मालविका हालदार, समाजसेवी कैलाश दीवान उपस्थित थे। मौके पर सभी को स्वादिष्ट भोजन कराया गया।