भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
आसनसोल । भारतीय जनता युवा मोर्चा आसनसोल शाखा की ओर से सोमवार की शाम आसनसोल के उषाग्राम मोड़ पर टीएमसी और कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व ज भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने किया। मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते बप्पा चटर्जी ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस सांसद धीरज साव के घर पर इनकम टैक्स की रेड में सैकड़ो करोड़ों रुपए मिल रहे हैं। उससे यह साबित होता है कि भ्रष्टाचार में कांग्रेस तथा तृणमूल कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में काले धन को समाप्त करने की मुहिम छेड़े हुए हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस जैसे दल भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कितने ही बड़े पद पर क्यों न हो या राजनीतिक रूप से उसका रसूक कितना ही ज्यादा क्यों न हो।