बर्नपुर के विभिन्न इलाके में पड़ी रेड, पूर्व विधायक के घर पर भी चल रही है रेड
बर्नपुर । बर्नपुर में बुधवार के सुबह-सुबह विभिन्न हिस्सों में छापामारी से सनसनी फैल गई। रहमतनगर में पूर्व विधायक सोहराब अली के घर के बाहर केंद्रीय बल के जवान तैनात हैं । बताया जाता है कि केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम नौ गाड़ियों में यहां पहुंची है। सुबह लगभग 5:30 बजे ही टीम पहुंची। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। बताया जा रहा है कि बर्नपुर के अन्य हिस्सों में भी छापामारी चल रही है।सनद रहे कि सोहराब अली रानीगंज के पूर्व विधायक है। उनकी पत्नी वार्ड पार्षद है। सूत्रों के अनुसार धर्मपुर में भी छापामारी चल रही है।