आसनसोल – बर्नपुर के दर्जनों जगहों पर आयकर विभाग की रेड से फैला सनसनी
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान के आसनसोल और बर्नपुर में बुधवार की सुबह 5 . 30 बजे से एक साथ सभी जगह पर आयकर विभाग के छापामारी अभियान से सनसनी फैल गई है। आयकर विभाग की कोलकाता और झारखंड से कई टीम केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ आसनसोल और बर्नपुर के कई जगहों पर रेड कर रही है। जिसमें रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली के रहमत नगर घर, धर्मपुर के हुसैन नगर निवासी व्यवसायी सैयद इम्तियाज, रांगापाड़ा एबी टाइप निवासी सुजीत सिंह, सैयद मुन्नवर के हुसैन नगर आवास, सुगम पार्क सैयद जावेद, व्यवसायी महेंद्र शर्मा के आसनसोल मस्जिद बारी लेन कार्यालय, आसनसोल आवास में छापामारी अभियान जारी है। आसनसोल और बर्नपुर के लगभग एक दर्जनों लोगों के घर के बाहर व भीतर केंद्रीय बल के जवान तैनात हैबुधवार की अहले सुबह झारखंड के धीरज साहू छापेमारी की आहट बंगाल में भी देखने को मिला। ठंड में लोग रजाई में दुबक कर सो ही रहे थे। उनके घरों पर आयकर की टीम सुबह का पैगाम लेकर पहुंच गई आसनसोल और बर्नपुर में एक साथ बिल्डर, ठेकेदार, वैध और अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापामारी चल रही है।8 घंटे से अधिक बीतने के बाद कार्रवाई जारी थी।उल्लेखनीय है कि झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर बीते एक सप्ताह से आयकर की टीम कार्रवाई कर रही है। वहां लगभग 351 करोड़ नगदी मिले हैं। चर्चा है कि वहां अब टीम जमीन की खुदाई कर तलाशी करेगी। शिल्पांचलवासियों की निगाहें आज की कार्रवाई पर टिकी है कि क्या यहां भी आयकर कुछ बड़ी बरामदगी कर पायेगी।