हाटन रोड के फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित तरीका से बैठने का दिया गया निर्देश
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक के नेतृत्व में मंगलवार आसनसोल नगर निगम के उच्च स्तरीय टीम ने शहर के हाटन रोड इलाके का निरीक्षण किया। यहां पर जो अस्थायी दुकानें हैं। उन दुकानदारों को यह हिदायत दी गई की वह अपनी दुकानों को इस तरह से लगाकर व्यवसाय करें ताकि पैदल चलने वाले लोगों को तथा वाहनों को कोई असुविधा न हो । मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि हाटन रोड में जाम की वजह से अक्सर लोगों की शिकायतें आ रही थी। पहले नगर निगम द्वारा यह फैसला लिया गया था कि हाटन रोड के दोनों किनारो को पूरी तरह से खाली करवा दिया जाएगा। लेकिन यहां पर कई अस्थाई दुकानें हैं। जहां पर लोग अपनी दुकानें चला कर अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं। उन लोगों को कोई परेशानी न हो इस बात का ख्याल रखते हुए मेयर विधान उपाध्याय के निर्देश पर वे और अपमेयर अभिजीत घटक यहां पर जायजा लेने आए हैं और इन दुकानदारों से अनुरोध किया गया है कि वह अपनी दुकानों को कुछ इस तरह से लगाए ताकि लोगों को आने-जाने में या वाहनों को चलने में कोई समस्या न हो इसके साथ ही उन्होंने टोटो तथा ऑटो चालकों से भी अनुरोध किया कि वह इस व्यस्त सड़क पर अपने वाहनों का परिचालन कुछ इस तरह से करें कि लोगों को समस्या न हो और जाम न लगे। उन्होंने टोटो तथा ऑटो चालकों से अनुरोध किया कि वह आसनसोल नगर निगम को कड़ा कदम उठाने पर मजबूर न करें। उन्होंने कहा कि अगर हर एक व्यक्ति अपनी तरफ से थोड़ी कोशिश करेगा तो इस रास्ते को जरूर जाम मुक्त किया जा सकता है।