श्री एंटरप्राइज की ओर से आसनसोल एक्सप्रेस नामक रेस्टोरेंट का किया गया उद्घाटन
आसनसोल । आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर में श्री एंटरप्राइज की ओर से आसनसोल एक्सप्रेस नामक एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ। यह रेस्टोरेंट एक परित्यक्त ट्रेन में बनाया गया है। आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पाल ने फीता काटकर इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर श्री एंटरप्राइज को चलाने वाले विशाल शाह तथा नवनीता बनर्जी, भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, मदन मोहन चौबे, पूर्व पार्षद आशा शर्मा, भृगु ठाकुर, शंकर चौधरी, मधु डुमरेवाल आसनसोल रेलवे डिवीजन के एडीआरएम आशीष भारद्वाज सहित कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे। इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन कर विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की सोच की बदौलत इस तरह के काम किये जा रहे हैं। ताकि लोग आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश की अर्थव्यवस्था को और तेजी से आगे ले जाने के लिए इस तरह के कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने इस रेस्टोरेंट को देखकर खुशी जताई और उम्मीद जताई कि इस रेस्टोरेंट में लोग आएंगे और बेहद वाजिब कीमतों पर उत्कृष्ट भोजन का आनंद उठाएंगे। इस मौके पर नवनीता बनर्जी और विशाल शाह ने बताया की एक परित्यक्त ट्रेन में इस रेस्टोरेंट को बनाया गया है और यहां पर बेहद वाजिब कीमत पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे ट्रेन यात्रियों के अलावा आसनसोल शहर के लोग भी यहां पर आ सके और अपने पूरे परिवार के साथ यहां पर उत्कृष्ट भोजन का आनंद उठा सके। नवनीता बनर्जी ने बताया कि पहले कुछ इसी तरह से वाव भोजन नामक एक रेस्टोरेंट चलाया जाता था। लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह बंद हो गया। कोलकाता के रहने वाले विशाल शाह के साथ मिलकर आसनसोल एक्सप्रेस नामक इस रेस्टोरेंट का फिर से उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि यहां पर हर प्रकार के भोजन उपलब्ध रहेंगे। चाइनीस कॉन्टिनेंटल सहित अन्य भोजन की भी यहां पर व्यवस्था होगी। कीमतों को काफी वाजिब रखा गया है और एक ऐसा माहौल बनाया गया है जिससे कि लोग अपने परिवार के साथ यहां पर आ सके। वही विशाल शाह ने बताया कि जो लोग ट्रेन की यात्रा का आसनसोल पहुंचेंगे या आसनसोल से ट्रेन पकड़ने के लिए आसनसोल रेलवे स्टेशन पर आएंगे। उनके लिए यहां पर काफी वाजिब कीमतों पर हर प्रकार के भोजन की यहां पर सुविधा रहेगी।
दोनों ने ही आशा जाता है कि आसनसोल वासियों को तथा ट्रेन यात्रियों को यह रेस्टोरेंट काफी पसंद आएगा नवनीता बनर्जी ने कहा कि इससे पहले वाव भोजन नामक रेस्टोरेंट को दिवंगत सुब्रत चटर्जी द्वारा खोला गया था। उन्हीं की याद में आसनसोल एक्सप्रेस रेस्टोरेंट को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यहां पर परिवार के साथ लोग आ सके और वाजिब कीमतों पर उत्कृष्ट भोजन उपलब्ध कर सकें इसकी व्यवस्था की गई है।