श्री श्याम मंदिर प्रांगण में नि:शुल्क अंग प्रत्यारोपण शिविर का किया गया आयोजन
आसनसोल । श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से श्री महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से आसनसोल के राहा लेन स्थित श्री श्याम मंदिर प्रांगण में एक नि:शुल्क अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। यहां 50 से ज्यादा दिव्यांग लोगों को कृत्रिम हाथ, पैर, श्रवण यंत्र आदि प्रदान किए गए। इस बारे में संगठन के सचिव दीपक तोडी ने बताया की श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की तरफ से श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के सौजन्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। यहां पर 50 से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम हाथ, पैर, श्रवण यंत्र दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा आज इन दिव्यांग व्यक्तियों को जिन कृत्रिम अंगों की जरूरत है। उनका नाप लिया जा रहा है और कल उन्हें यह अंग प्रदान किए जाएंगे और उनको यह बता दिया जाएगा कि किस तरह से इन अंगों का इस्तेमाल करना है। कार्यक्रम की शुरुआत आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उनके साथ सुनील मुकीम, हरि नारायण अग्रवाल, सीताराम बगड़िया, सीताराम अग्रवाल, मधु डुमरेवाल, ललित केडिया, नेमी अग्रवाल भी उनके साथ उपस्थित थे। इनके अलावा शंकर लाल शर्मा, विष्णु जलूका, मनोज मुकीम, राजू शर्मा, आनंद पारीख, रचना मुकीम, महेश शर्मा, सियाराम अग्रवाल, टुनटुन गाड़िया, सुदीप अग्रवाल, अभिषेक केडिया, विशाल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल सहित संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे। अमरनाथ चटर्जी ने इस प्रयास की सराहना की और कहा कि जिस तरह से श्री श्याम सेवा ट्रस्ट और उनके सहयोगी संगठन समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य करते रहते हैं। वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि किसी दिव्यांग को उनके पैरों पर खड़ा करने से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता और श्री श्याम सेवा ट्रस्ट तथा श्री भगवान महावीर सहायता समिति के सदस्य हमेशा यह कार्य करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से इस कार्य में उनको पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। वहीं संस्था से जुड़े आनंद पारीक ने कहा कि वैसे तो यह शिविर 14 और 15 दो दिनों के लिए लगाया गया था। लेकिन अगर दिव्यांग तथा जरूरतमंदों की संख्या बढ़ती है तो इसे और आगे भी चलाया जाएगा और हर एक दिव्यांग को उनकी जरूरत के अनुसार अंग प्रदान करने की कोशिश की जाएगी।