महादेव सेवा फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर, 31 लोगों ने किया रक्तदान
आसनसोल । आसनसोल के उषाग्राम भगत पाड़ा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में महादेव सेवा फाउंडेशन की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 31 लोगों ने अपना रक्तदान किया। मौके पर सभी रक्तदाताओं व मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया। आसनसोल जिला अस्पताल के टेक्निशियनों द्वारा रक्त संचय किया गया। फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य सुदीप कुमार पांडेय ने कहा कि रक्त की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हर वक्त फाउंडेशन के सदस्य लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। अगर किसी मरीज की जान बचाने के लिए देर रात किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है तो सदस्य जिला अस्पताल जाकर रक्त दान कर रक्त की कमी को पूरा करते हैं। रक्तदान करने में आजकल महिलाएं भी पीछे नहीं है। मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश भगत, उपाध्यक्ष उपेंद्र ओरांग, सचिव अभिराज प्रकाश शर्मा, सहायक सचिव विक्रम भगत, कोषाध्यक्ष देवदोष मंडल, सलाहकार संदीप पांडेय, संदीप भगत, अंकित अग्रवाल, अमन प्रसाद, प्रदीप कुमार पांडेय तथा मंच संचालक अविनाश कुमार शर्मा सहित व्यापक संख्या में सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएमआईसी मानस दास, पार्षद ज्योति शंकर कर्मकार भी उपस्थित थे। मंच का संचालन अनोखी अंदाज में भगवत शर्मा ने किया।