टॉम एंड जेरी स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित
कुल्टी । रानीतलाब जीटी रोड स्थित टॉम एंड जेरी स्कूल का वार्षिक समारोह गुरुवार की रात कुल्टी क्लब प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम एवं मेघावी विद्यार्थीयो को पुरस्कार वितरण कर आयोजित की गई। वार्षिक समारोह का शुभारंभ सर्वप्रथम सत्यदेवा एकादमी के निदेशक पंकज प्रसाद , सहायक निदेशक कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, कुल्टी हिंदी बालिका विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका डा. ममता मिश्रा , अग्निवीना की निदेशक रंजना भट्टाचार्य एवं टॉम एंड जेरी स्कूल की प्रधान शिक्षिका टीनू वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर टॉम एंड जेरी स्कूल के बच्चो द्वारा नाटक, गीत , संगीत सहित विभिन्न रंग रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । वही स्कूल के वार्षिक समारोह के दौरान शिक्षा, सहित विभिन्न गतिविधि में विशेष प्रदर्शन करने वाले छात्रों सहित संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को अतिथिओ द्वारा मेडल , ट्राफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में आसनसोल इंडसइंड बैंक के शाखा प्रबंधक श्रवण कुमार झा, सेल राइट्स के महाप्रबंधक प्रभारी शुषांत भट्टाचार्य , महाप्रबंधक उजल मुखर्जी, कुल्टी मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष मंजीत सिंह , मारवाड़ी महिला समिति आसनसोल शाखा की अध्यक्ष निधि पंसारी, शिक्षिका प्रियंका राय, व्यवसायी लब कुमार ओझा, मारवाड़ी महिला समिति बराकर की संगीता अग्रवाल, कुल्टी मारवाड़ी महिला समिति की साक्षी पोद्दार सहित टॉम एंड जेरी स्कूल की प्रधान शिक्षिका टीनू बर्मा, प्रीति कौर, माला दास गुप्ता, प्रीति भंडारी, निवेदिता माजी, समाप्ति पात्रा, अलका कुमारी, गुनगुन बाउरी, परोमिता गोराई, एवं दीक्षा वर्मा विशेष रूप से मौजूद थी ।