विवाह पंचमी पर भगवान श्रीराम और माता सीता की पूजा-अर्चना करने से साधक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है – अरुण शर्मा
श्री राम और माता सीता का विवाह उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
आसनसोल । हिंदू धर्म में प्रभु श्री राम और माता सीता की जोड़ी को एक आदर्श जोड़ी के रूप में देखा जाता है। लेकिन विवाह पंचमी के दिन शादी करना शुभ नहीं माना जाता क्योंकि इस तिथि पर विवाह करने के बाद भगवान राम और माता सीता को अपने वैवाहिक जीवन में कई तरह के कष्टों आए थे। जीटी रोड स्थित बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास महावीर स्थान मंदिर में महावीर स्थान सेवा समिति की ओर से प्रभु राम और माता सीता का विवाह उत्सव घूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विवाह पंचमी के दिन प्रभु श्री राम और माता सीता का विवाह धूम धाम से मनाया गया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी झा, श्याम पंडित, निरंजन पंडित, कृष्णा पंडित द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच विवाह संपन्न कराया गया। धार्मिक मान्यता है कि विवाह पंचमी पर भगवान श्रीराम और माता सीता की पूजा-अर्चना करने से साधक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है, साथ ही घर में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली आती है।
वहीं उन्होंने कहा कि जिन लोगों के विवाह में बाधाएं आ रही हो या फिर बिलंब हो रहा हो उन्हें विवाह पंचमी के दिन व्रत रखना चाहिए और विधि-विधान के साथ भगवान राम और माता सीता का पूजन करना चाहिए। इसी के साथ प्रभु श्रीराम और माता-सीता का विवाह सम्पन्न करवाना चाहिए। पूजन सम्पन्न होने के बाद भगवान से अपनी मनोकामना पूर्ण होने की विनती करनी चाहिए। मान्यता है कि इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं साथ ही योग्य जीवन साथी मिलता है एवं विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, नरेश अग्रवाल, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा, जगदीश शर्मा, मुन्ना शर्मा, सियाराम अग्रवाल, शंकर शर्मा, सुनील मुकीम, भाजपा नेता शिव प्रसाद वर्मन,भुनेश्वर भगत, निरंजन पंडित, प्रेम गुप्ता, मुकेश जयसवाल, सज्जन जालुका, मुंशी शर्मा, मनीष भगत, अभिषेक बर्मन, राजलक्ष्मी शर्मा, कृष्णा सिंह, महेश शर्मा, अरुण अग्रवाल. मुकेश शर्मा, आनंद पारीख, अभिषेक केडिया, बिक्रम शर्मा, अक्षय शर्मा, सहित अन्य मौजूद थे।