कालीपहाड़ी स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य बने भाजपा नेता प्रदीप कुमार
आसनसोल। साउथ विधानसभा के कर्मठ भाजपा कार्यकर्ता एवं 39 नंबर वार्ड के पूर्व शक्ति केन्द्र प्रमुख प्रदीप कुमार को कालीपहाड़ी स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य बनाये जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में बेहद खुशी का माहौल देखा जा रहा। इसे लेकर आसनसोल रेल मंड़ल के वाणिज्य प्रबंधक की ओर से भाजपा नेता प्रदीप कुमार को एक पत्र निर्गत किया गया है। इस दौरान प्रदीप कुमार ने कहा कि सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में कालीपहाडी स्टेशन के विकास को लेकर एक रूप रेखा तैयारी की जायेगी। उन्होंने कहा कि आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत कालीपहाड़ी स्टेशन को कई सुविधाओं से वंचित रखा गया था। महिला रेल यात्रियों की ठहरने की सुविधाओं को लेकर, शुद्ध जल प्रयाप्त मात्रा में पीने का पानी, लाइट , पंखा की व्यवस्था, गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था के अलावा कालीपहाड़ी स्टेशन पर बुजुर्गो को विश्रामालय की व्यवस्था की मांग जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी एवं स्थानीय विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में की जाएगी।