पूर्वोत्तर रेलवे पर एनआई कार्य के लिए ट्रेनों का रद्दकरण
आसनसोल । पूर्वोत्तर रेलवे के अन्तर्गत वाराणसी मंडल में छपरा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य और छपरा एवं गौतमस्थान रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य तथा छपरा एवं छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाइन के कार्य के संबंध में प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनें निम्नानुसार रद्द रहेंगी :-
रद्दकरण
13137 कोलकाता-आजमगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस (25.12.2023 और 01.01.2024 को होने वाली यात्रा) 13138 आज़मगढ़-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस (26.12.2023 और 02.01.2024 को होने वाली यात्रा) 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस (28.12.2023 से 08.01.2024 तक होने वाली यात्रा) 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस (29.12.2023 से 09.01.2024 तक होने वाली यात्रा) यात्रियों को इस यात्रा में होने वाली असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।