Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

मनीष कश्यप की रिहाई की खुशी में लड्डू बांटे गए

जामुरिया । निंगा शिव मंदिर के मुख्य पुजारी एवं साहित्य संस्कृति व समाज चिंतक पं. आर्य प्रहलाद गिरि ने प्रखर राष्ट्रवादी पत्रकार मनीष कश्यप की रिहाई की खुशी में निंगा बाजार के सुख्यात पार्वती मंदिर के सामने शंख बजाकर एवं सैकड़ों लोगों में लड्डूओं बांट कर, “भारत माता की जय!” व “राष्ट्रवादी पत्रकार मनीष कश्यप जिंदाबाद” के नारे भी लगवाये। विदित हो कि पंडित आर्यगिरि गलवान घाटी में अपने बीस सैनिकों की शहादत से दुखी हो कर जिस तरह से चीन के विरोध में प्रण किये हुए हैं कि जबतक तिब्बत आजाद नहीं होगा यानि कैलाश मानसरोवर भारत को वापस नहीं मिलेगा, जबतक मैं नमक नहीं खाऊंगा! उसी तरह निर्दोष मनीष कश्यप की गिरफ्तारी से भी दुखी हो कर ये प्रण किये बैठे थे कि जिस दिन मनीष कश्यप जेल से छूटेंगे,उसी दिन मैं अपनी दाढ़ी कटवाऊंगा!! जातिवाद की राजनीति में कराहते बिहार के पुनरोत्थान में पंडित आर्यगिरि को मनीष कश्यप जैसे जुझारू राष्ट्रवादी युवकों से काफी उम्मीदें हैं। इन्होंने कहा कि पूरे देश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद का अनुसरण करते हुए देशोद्धार में लग जाना चाहिए! इस अवसर पर कल्याण महंती, वैद्यनाथ मालाकार, जीतेंद्र बर्मा, जीतेंद्र केशरी, गोरेलाल, रोबिन ,प्रदीप सिंह, शिवकुमार ठाकुर, दीलीप शर्मा,अनिल दास, राजू ठाकुर, रोहित, मनोजसिंह, आनंद राज, दूधनाथ , मोहित मंडल आदि सैकड़ों गणमान्य लोग सहर्ष उपस्थित रहे और अपने चहेते यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप के स्वागत में शुभकामनाएं व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *