पश्चिम बंगाल मारवाड़ी महिला सम्मेलन का द्वादश प्रांतीय अधिवेशन संपन्न
आसनसोल । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रादेशिक इकाई पश्चिम बंगाल प्रदेश, सत्र 2022 – 24 का द्वादश प्रांतीय अधिवेशन, प्रांतीय अध्यक्ष बबिता बगरिया की अध्यक्षता मे 22 दिसंबर को कोलकाता के सफायर बैंक्वेट हॉल में उत्तर कोलकाता शाखा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बैठवाल, राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल, शारदा लाखोटिआ और अन्य कई वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तिगन उपस्थित थे। जिसमे प्रदेश की सभी शाखा सदस्यों एवं पदाधिकारियों को सम्मेलन के सेवा कार्यों मे उनके विशेष सहयोग के लिए पुरस्कृत किया गया। आसनसोल से मधु डुमरेवाल को सम्मेलन की ओर से “सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय अंचल उपाध्यक्ष पुरस्कार” एवं राष्ट्रीय अंगदान सखी के स्वरूप अंगदान जागरूकता अभियान के तहत ” ग्रीन रिब्बन नेशनल प्रोजेक्ट” के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड” की उपलब्धि प्राप्त हुई। वहीं आसनसोल शाखा को इस सत्र के लिए श्रेष्ठतम शाखा पुरस्कार और कई अन्य विशेष कार्य पुरस्कार दिये गये। निधि पसारी को श्रेष्ठतम शाखा अध्यक्ष, रेखा गाड़ीवान को श्रेष्ठ शाखा सचिव, कृति खेतान को सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख। स्नेहा खेमानी, सिल्की मस्कारा, चित्रलेखा माखारिया एवं प्रीति खेमानी को भी उनके उत्कृष्ट सहयोग के लिए प्रांतीय विशेष पुरस्कार दिये गये। मधु डुमरेवाल ने कहा कि अधिवेशन एक समागम है जिसमें सभी शाखाओ को दो साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड दिया जाता है। किस शाखा ने कितना बढ़िया काम किया है, इसकी जानकारी दूसरी शाखाओं को मिलती है और अच्छा कार्य करने पर उसे पुरस्कृत किया जाता है। इस कार्यक्रम मे बंगाल प्रदेश की 40 शाखाओं से सदस्यगन एवं आसनसोल से मधु डुमरेवाल, निधि पसारी, रूबी अग्रवाल ने उपस्थिति दर्ज की।