आसनसोल । आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने मंगलवार रेलवे हाकरों के साथ एक बैठक की। उनको अपने बीच पाकर रेलवे हाकरों ने अपनी परेशानी बयां की। उन्होंने जितेंद्र तिवारी से कहा कि आरपीएफ अधिकारी हाकरों को काफी परेशान करते हैं। उनको शांति से व्यवसाय नहीं करने देते उन पर तरह-तरह के धाराओं में मामले दर्ज कर उनसे मोटा जुर्माना वसूला जाता है। जिस वजह से उनका व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है। जितेंद्र तिवारी ने उनकी बातों को सुना और कहा कि जब तक यह हाकर एकजुट नहीं होंगे। तब तक उनकी बातों को सुना नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन परिसर में हाकरी करने के कुछ नियम होते हैं और नियमों को मानकर हाकरी करने की आवश्यकता है। हालांकि उन्होंने यह भी माना की कभी-कभी आरपीएफ अधिकारी ज्यादती करते हैं और इसका मुकाबला करने के लिए सबको संगठित होने की आवश्यकता है। वहीं उन्होंने टीएमसी पर भी प्रहार करते हुए कहा कि वह लोग सोचते हैं कि डंडे की ताकत से वह सबको अपने वश में कर सकते हैं।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
लेकिन वह शायद भूल गए हैं की कलम की ताकत डंडे की ताकत से ज्यादा होती है और इसी को दर्शाने के लिए 28 दिसंबर को आसनसोल नगर निगम के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने इन हाकरों को भी उस विरोधी प्रदर्शन में शामिल होने का आवाहन किया। मौके पर पार्षद गौरव गुप्ता, भाजपा नेता राजा बनर्जी सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।