सालानपुर ब्लॉक की आशा कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक की आशा कर्मियों ने मंगलवार पश्चिम बर्दवान जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से मिला और उन्हे अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इनका कहना है कि इन आशा कर्मियों की नियुक्ति जच्चा बच्चा स्वास्थ्य को देखने के लिए किया गया था। लेकिन इसके अलावा भी उनको और भी ऐसे कई काम करने पड़ते हैं। जिनका स्वास्थ्य से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि उनको सिर्फ साढ़े चार हजार रुपए वेतन मिलता है। वह वेतन तो उनको समय पर मिल जाता है। लेकिन जो अन्य काम उनको करने पड़ते हैं। उसका इंसेंटिव आज 5 महीने हो गया नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि जिन कार्यों को करने के लिए वह बात नहीं है। उन कार्यों को भी कराया जाता है और वह भी इसके लिए उनको अतिरिक्त पैसे भी नहीं दिए जाते हैं। उनको कोई वर्क आर्डर नहीं दिखाया जाता है। बात जब इंसेंटिव की होती है तब उनको उससे वंचित किया जाता है। उन्होंने कहा कि वह आशा कर्मियों को स्वास्थ्य कर्मी की मान्यता देने की मांग कर रहे हैं। साथ ही हर एक आशा कर्मी का न्यूनतम वेतन 28000 रुपए करने की भी मांग की गई। उन्होंने कहा कि आज इन्हीं मांगों के समर्थन में पश्चिम बर्दवान जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से मिली।