रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों की तत्परता से महिला यात्री बची
कुल्टी । आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर रेलवे स्टेशन स्थित बुकिंग काउंटर के समक्ष 27 वर्षीय महिला अचानक गिर जाने से रेलवे यात्रियों में हड़कप मच गया। उक्त घटना गुरुवार लगभग दोपहर 2 बजे की है। सीतारामपुर चीफ़ यार्ड मास्टर रविंद्र कुमार शर्मा, प्लेटफार्म स्टेशन मास्टर के साथ पोटर रुपाली, सिमा मंडल ने मिलकर को 1 नंबर प्लेटफॉर्म महिला यात्री को लाकर बिढाया। स्थानीय सीतारामपुर मेडिकल टीम को बुलाकर कुछ दवा और लो प्रेसर होने के कारण ओआरएस पिलाया गया। इस घटना के खबर मिलते ही स्थानिय समाज सेवी सह भाजपा नेता टिंकु वर्मा ने उनके परिवार के सदस्यों को बुलाया । सीतारामपुर यार्ड मास्टर की उपस्थिति में उसके पति को घर ले जाने को कहा गया। सीतारामपुर स्टेशन बुकिंग काउंटर के पास नियामतपुर पलाश बगान की महिला जसीडीह जाने के लिये पहुँची थी कि अचानक सर चक्र देने से गिर गई, सर में अंदुरनी चोट भी लगा था। वही रेलवे महिला यात्री की घटना पर सीतारामपुर के समाज सेवी सह कुल्टी विधानसभा के भाजपा उपाध्यक्ष टिंकु वर्मा ने कहा लगभग 45 मिनट तक महिला को 1 नंबर प्लेटफार्म पर स्टेशन मास्टर के सामने बैठया गया। परिवार वालों को आने में समय लगा। सीतारामपुर रेलवे जंक्सन स्टेशन पर महिला पोर्टर होने के नाते काफ़ी मदद मिला। श्री वर्मा ने कहा प्लेटफार्म 1 पर आरपीएफ थाना पोस्ट, प्लेटफार्म 2 पर जीआरपी ओसी फाड़ी होने पर भी इस महिला यात्री की घटना में नदारत रहे। रेलवे में अभी भी अधिकारियों की सक्रियता के साथ रेलवे कर्मियों में समन्वय जागरूकता की कमी है।