ईडी अधिकारियों पर हमले की कृष्णेन्दू ने किया विरोध
आसनसोल । उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में तृणमूल नेता शाजहां शेख के घर राशन घोटाले मामले मे छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर इलाके के करीब दो सौ लोगों द्वारा एक साथ किये गये हमले को लेकर भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा है कि संदेशखाली के नेजाट इलाके में तृणमूल नेता शाजहां शेख का कानून चलता है, वहां उसके निर्देश पर कोई परिंदा तक पर नहीं मार सकता। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान शाजहां के एक हजार से ऊपर हथियारों से लैस गुंडों ने बीडीओ कार्यालय को घेर रखा था। विरोधी दल के उम्मीदवारों को वह नामांकन पर्चा तक नहीं भरने दे रहे थे, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस जिला प्रशासन के साथ-साथ इलेक्शन कमीशन तक से की थी। जब कहीं से कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने कोलकाता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। तब जाकर उनके उम्मीदवार को एसडीओ कार्यालय मे नामांकन भरने दिया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में उनके तीन कार्यकर्ता मारे गए, जिनका अबतक शव बरामद नहीं हो पाया है। इलाके के एक और तृणमूल नेता जियाउदिन ने दुर्गापूजा के समय दुर्गा मंडप मे खड़े होकर गेरुआ कपड़ा खोलवा दिया थी। हरी कीर्तन तक बंद करा दिया था। उन्होंने कहा जिस तरह ईडी अधिकारियों पर हमला हुआ है, वह हमला देश के गणतंत्र और संविधान पर हुआ है। जिसे पूरा देश देख रहा है, जिसका जवाब केंद्र सरकार देगी। बस, समय का का इंतजार है।