पदोन्नति रेगुलराइजेशन सहित कोलियरी क्वार्टर की मरम्मत सहित विभिन्न विषय को लेकर चर्चा
आसनसोल । चेलीडंगा स्थित कोलियरी मजदूर सभा(सीएमएस) कार्यालय में सोमवार एआईटीयूसी की कार्यकारी कमेटी की बैठक हुई। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमएस जिला सचिव गुरुदास चक्रवर्ती ने बताया कि सीएमएस की वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में कोलियरी प्रबंधन द्वारा मजदूरों के हितों के अनदेखी करने के बारे में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पदोन्नति रेगुलराइजेशन सहित कोलियरी क्वार्टर की मरम्मत सहित विभिन्न विषय को लेकर कोलियरी प्रबंधन उदासीन रवैया अपना रहा है। उसी को लेकर बैठक में चर्चा हुई। इसके साथ ही कोलियरी को निजी हाथों में सौंपने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले यह तय हुआ था कि बंद पड़े खदानों को ही निजी हाथों में सौंपा जाएगा लेकिन अब देखा जा रहा है कि चालू खदानों को भी निजी हाथों में दिया जा रहा है। इन्हीं सबके खिलाफ किस तरह से और बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाए। इसकी रूपरेखा पर बैठक में चर्चा हुई।