अंडाल में चोरों ने बनाया पंचायत ऑफिस को अपना निशाना
अंडाल । अंडाल में कई दिनों से चोरी की घटना में बढ़ोतरी हो रही है। चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि पहले तो स्कूल और घर में चोरी करते थे पर अब पंचायत को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं। इस बार चोरों ने अंडाल ब्लॉक के राम प्रसादपुर पंचायत में चार कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम पर चोरों के हाथ कुछ नगदी न मिला तो पंचायत ऑफिस में रखे तीन मोबाइल लेकर चलते बने। इन दिनों अंडाल थाना इलाके में चोरी की घटना में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हो रही है। अब तो कर सीधे पुलिस को ठेंगा दिखा रहे हैं। पुलिस को इतनी गस्ती लगाने के बाद कर अपने तरीके से घटना को अंजाम दे ही दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ चोरी की घटना खबर पाते हैं अंडाल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। अंडाल थाना इलाके में चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसका नतीजा है कि आए दिन चोरी की घटना हो रही है। चोरों ने तीन दिन पहले ही एक स्कूल का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं सूचना मिलने पर प्रधान कृष्णा मंडल एवं उपप्रधान धर्मेंद्र पंडित व अन्य पंचायत सदस्य मौके पर पहुंचे।